कम छात्र वाले माध्यमिक स्कूलों से दूसरी जगह भेजे जाएंगे शिक्षक

 लखनऊ: सरकारी माध्यमिक स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुसार शिक्षकों की नए सिरे से तैनाती की जाएगी। ऐसे स्कूल जहां विद्यार्थियों की संख्या तो कम है, लेकिन शिक्षक अधिक हैं वहां से शिक्षक दूसरे अधिक छात्र संख्या वाले स्कूलों में भेजे जाएंगे। सभी स्कूलों से छात्र संख्या और शिक्षकों का ब्योरा मांगा गया है। 10 दिनों के अंदर सभी स्कूल अपने-अपने यहां तैनात शिक्षक व छात्रों की संख्या माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भेजेंगे।


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद की ओर से सभी डीआइओएस को निर्देश दिए गए हैं कि वह प्रत्येक स्कूल का सही ब्योरा तय समय पर निदेशालय को भेजें। स्कूलों को इसके लिए एक प्रोफार्मा जारी किया गया है, इसमें पूछा गया है कि प्रत्येक विद्यालय में हर क्लास के कितने सेक्शन की मान्यता है, हर सेक्शन में कितने-कितने छात्र हैं और उसके अनुसार कितने अध्यापक कार्यरत हैं।