कांस्टेबल : राइफलमैन भर्ती में 20915 बढ़े पद, कर्मचारी चयन आयोग ने 30 नवंबर तक मांगे हैं आवेदन


कांस्टेबल – राइफलमैन भर्ती में 20915 बढ़े पद, कर्मचारी चयन आयोग ने 30 नवंबर तक मांगे हैं आवेदन

■ पहले 24369 पद थे अब 45284 हो गए■ ऑनलाइन फीस एक दिसंबर तक जमा होगी

प्रयागराज : कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्स (सीएपीएफ) और सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) तथा नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2022 में 20915 पद बढ़ा दिए हैं।

पूर्व में 27 अक्तूबर को जारी ऑनलाइन विज्ञापन में कुल 24369 पद थे जिन्हें अब बढ़ाकर 45284 कर दिया गया है। आयोग ने 30 नवंबर की रात 11 बजे तक ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं इसलिए जो अभ्यर्थी चूक गए हों उनके पास अभी आवेदन का मौका है। ऑनलाइन फीस एक दिसंबर तक जमा होगी। इस भर्ती के लिए कम्प्यूटर आधारित परीक्षा जनवरी में प्रस्तावित है। इसमें 10वीं पास 18 से 23 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। सीएपीएफ के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सेक्रेटेरिएट सिक्योरिटी फोर्स (एसएसएफ) में कांस्टेबल (जीडी) की भर्ती की जाएगी। चयन प्रक्रिया कम्प्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक/ चिकित्सकीय जांच और अभिलेख सत्यापन के आधार पर पूरी होगी।


सर्वाधिक पद बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स में बढ़े : इस भर्ती में सर्वाधिक पद बीएसएफ में बढ़े हैं। पहले 10,497 पद थे जिसे बढ़ाकर 20765 कर दिया गया है। सीआईएसएफ में पहले 100 पद थे जो अब बढ़कर 5914 हो गए हैं। सीआरपीएफ में 8911 से बढ़कर 11169 पद जबकि एसएसबी में 1284 से 2167 पद हो गए हैं। अन्य बलों में भी पद बढ़ाए गए हैं।

सीजीएल 2022 टियर- वन परीक्षा एक दिसंबर से

प्रयागराज । कर्मचारी चयन आयोग की ओर से कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (सीजीएल) 2022 की ऑनलाइन टियर वन परीक्षा एक से 13 दिसंबर तक आयोजित की जाएगी। एसएससी मध्य क्षेत्र की ओर से यूपी और बिहार के अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं