गुरुजी का लेसन प्लान कराएगा शिष्यों को मजबूत तैयारी, शासन की ओर से निर्देश जारी


 Aligarh News : कक्षा 1 से 8 तक के सरकारी स्कूलों sarakari school के विद्यार्थियों को गुणवत्तापरक व सटीक ढंग से पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों का लेसन प्लान (पाठ योजना) काम आएगी। सरकारी स्कूलों sarakari school में शिक्षकों teachers को पाठ योजना yojna तैयार करके ही शिक्षण कार्य कराने के निर्देश शासन की ओर से पूर्व में जारी किए जा चुके हैं। मगर अब जिलास्तर पर अधिकारी इसकी निगरानी करेंगे। सभी खंड शिक्षाधिकारी BIO निरीक्षण के दौरान शिक्षकों teachers के लेसन प्लान lesson plan के बारे में भी जानकारी लेंगे।







रसोइया संभाल रहीं अध्यापक की जिम्मेदारी, प्राथमिक विद्यालय नेवादा का ताला खोल रहे बच्चे

लेसन प्‍लान मांगने पर दिखाना होगा



बेसिक शिक्षा विभाग basic shiksha vibhag में शिक्षक Teacher बनने से पहले अभ्यर्थी BED, btc व अन्य कोर्स करते हैं। इस पढ़ाई में उनको लेसन प्लान तैयार करना भी सिखाया जाता है। मगर शिक्षक Teacher बनने के बाद कोई भी लेसन प्लान तैयार करके पढ़ाने के पक्ष में नहीं रहता। मगर अब शिक्षकों teachers को अगले दिन क्या पढ़ाना है? इसका पूरा विवरण डायरी में नोट करके रखना होगा। सुबह स्कूल school खुलने पर अगर किसी अधिकारी ने लेसन प्लान मांगा तो शिक्षक Teacher को दिखाना होगा। अगर लेसन प्लान के बिना पढ़ाई कराते मिले तो कार्रवाई भी होगी। सहायक अध्यापकों techers की पाठ योजना का अवलोकन प्रधानाध्यापक Headmaster करेंगे।



प्रतियोगिता सिखाएगी प्लान बनाना



शिक्षाधिकारियों BIO ने योजना yojna बनाई है कि जिन शिक्षकों teachers को लेसन प्लान तैयार करने में कोई दिक्कत है या संशय है, तो उनको बताया भी जाएगा। इसके लिए बेहतर तरीका प्रतियोगिता का हो सकता है। इसलिए शिक्षकों teachers के बीच ब्लाकस्तर पर लेसन प्लान lesson plan तैयार करने की प्रतियोगिता कराने की योजना yojna भी बना रहे हैं।



इनका कहना है



बीएसए BSA सतेंद्र कुमार satendra Kumar ढाका ने बताया कि स्कूल school में अवकाश होने के बाद अगले एक घंटे शिक्षकों teachers को अगले दिन की कार्ययोजना तैयार करने के आदेश शासन से हैं। लेसन प्लान तैयार कर विद्यार्थियों को पढ़ाना अनिवार्य है। प्रेरित करने के लिए शिक्षकों teachers के मध्य प्रतियोगिता भी कराई जा सकती है।