आठ परिषदीय शिक्षकों का रोका वेतन


झांसी। ब्लॉक बामौर के गांव परसुआ और गड़वई के परिषदीय स्कूल के निरीक्षण में नौ शिक्षक गैरहाजिर मिले। खंड शिक्षा अधिकारी ने नौ शिक्षकों का वेतन रोकने के लिए आख्या बीएसए कार्यालय भेज दी है।



बामौर ब्लॉक के कंपोजिट विद्यालय परसुआ में 15 लोगों का स्टाफ है। जिसमें 1 प्रधानाध्यापक, 10 अध्यापक, 2 अनुदेशक और 2 शिक्षामित्र कार्यरत हैं। सुबह 9:40 पर निरीक्षण करने पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी को 10 में से 4 अध्यापक अनुपस्थित मिले। गैरहाजिर शिक्षकों ने पोर्टल पर अवकाश के लिए कोई आवेदन नहीं किया था। इसके अलावा दोनों अनुदेशक और शिक्षामित्र भी स्कूल समय में अनुपस्थित मिले। वहीं, 9:55 पर गड़वई के परिषदीय स्कूल का निरीक्षण किया। स्कूल में तीन लोगों का स्टाफ है। जिसमें से एक शिक्षक अनुपस्थित मिले। खंड शिक्षा अधिकारी जगत सिंह राजपूत ने बताया कि अनुपस्थित शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों के वेतन रोकने के लिए संस्तुति बीएसए को भेज दी गई है।


इसके अलावा 11 नवंबर को गुरसरांय ब्लॉक के कुमरया और टहरौली के परिषदीय स्कूलों का भी निरीक्षण किया गया था। जिसमें दोनों स्कूलों में स्कूल समयावधि में ताला लटका मिला था।