शोषण पर शिक्षकों ने जताया आक्रोश


 कासगंज। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक शनिवार को प्रभु पार्क में हुई। बैठक में शिक्षकों के शोषण पर आक्रोश जताते हुए  आरपार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया गया।


जिलाध्यक्ष शुभनेश यादव ने कहा कि संगठन शिक्षकों का शोषण नहीं होने देगा। महामंत्री मुनेश राजपूत ने कहा शिक्षकों की किसी भी परेशानी का हल निकालने के लिए संगठन तत्पर है।
वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलीप यादव ने कहा संगठन ने शिक्षकों की समस्या का निदान कराया है।