एससीईआरटी की नई निदेशक बनीं अंजना


डॉ.अंजना गोयल प्रभारी निदेशक SCERT बनाई गईं,देखें आदेश





 
लखनऊ। अपर शिक्षा निदेशक डॉ. अंजना गोयल को राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद का प्रभारी निदेशक बनाया गया है। डॉ. गोयल माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की सचिव हैं। अभी तक बेसिक शिक्षा निदेशक शुभ्रा सिंह के पास इसका अतिरिक्त प्रभार था।