29 November 2022

विवरण संग पहली बार प्रमाणपत्र मांगा


 
प्रयागराज। यूपी बोर्ड ने 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट परीक्षा की तैयारियां तेज कर दी है। बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्र व्यवस्थापक, कक्ष निरीक्षक एवं मूल्यांकन के लिए परीक्षकों की ऑनलाइन नियुक्ति के लिए बोर्ड से जुड़े 28 हजार से अधिक स्कूलों के प्रधानाचार्यों एवं शिक्षकों की सूचनाएं मांगी गई हैं। शिक्षकों के स्नातक-परास्नातक विषयों के विवरण के साथ पहली बार उनके शैक्षिक प्रमाणपत्रों को अपलोड करने को कहा गया है।


बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि प्रधानाचार्यों के माध्यम से शिक्षकों की सूचनाएं दस दिसंबर तक बोर्ड के पोर्टल पर अपलोड करवा दें। उसके बाद पोर्टल पर ही परीक्षण करते हुए डीआईओएस 20 दिसंबर तक बोर्ड को फॉरवर्ड करेंगे। विभिन्न कारणों से जिन शिक्षकों को डिबार किया गया है उन्हें पोर्टल पर डाटा में डिबार की श्रेणी में अनिवार्य रूप से दर्शाया जाए।स्कूलों में नवनियुक्त शिक्षकों का डाटा भी अनिवार्य रूप से अपडेट कर दिया जाए। शिक्षकों के विवरण बोर्ड के पोर्टल पर अपडेट करने की जिम्मेदारी स्कूलों के प्रधानाचार्यों की है।