सीआईएससीई: 12वीं की परीक्षाएं 13, 10वीं की 27 फरवरी से


पटना,। सीआईएससीई की दसवीं और 12वीं 2023 बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल और तिथि जारी हो गया है। दसवीं की परीक्षा 27 फरवरी से 29 मार्च तक चलेगी। वहीं, 12वीं की परीक्षा 13 फरवरी से शुरू होगी और 31 मार्च तक चलेगी।

हर दिन परीक्षा एक पाली में परीक्षा ली जाएगी। दसवीं की परीक्षा दो घंटे की होगी। वहीं 12वीं की परीक्षा हर दिन तीन घंटे की ली जाएगी। छात्रों को प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट का समय दिया जाएगा।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के पांच मिनट पहले हॉल में छात्रों का प्रवेश होगा। बोर्ड की मानें तो दसवीं और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र ही कंपार्टमेंट दे पाएंगे।