पोर्टल पर अपलोड की जा रही विद्यालय की सत्यापन रिपोर्ट


रामपुर माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं की तैयारियां चल रहा है। परीक्षा केंद्र के लिए विद्यालयों का भौतिक सत्यापन पूरा होने के बाद आख्या पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। इसके लिए कर्मचारी जुटे हैं। जांच आख्या 25 नवंबर तक पोर्टल पर अपलोड करनी है।





इसके बाद बोर्ड से परीक्षा केंद्रों का निर्धारण शुरू हो सकेगा यूपी बोर्ड की परीक्षा के लिए इस बार जिले में 214




कॉलेजों की जियो टैगिंग की गई है। जिसमें 208 विद्यालयों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। इसके लिए तहसील स्तर पर गठित की गई टीम में शामिल राजकीय इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य और एसडीएम आदि ने केंद्रों पर जाकर भौतिक सत्यापन किया है। भौतिक सत्यापन में पानी, शौचालय, बिजली, चहारदीवारी, फर्नीचर आदि की व्यवस्थाओं को देखा गया। स्वाद