भूगोल विभाग में 18 साल बाद 17 शिक्षकों की भर्ती


इलाहाबाद विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग में शिक्षक भर्ती के लिए साक्षात्कार सात दिसंबर से होंगे। असिस्टेंट, एसोसिएट और प्रोफेसर के 17 पदों पर भर्ती 18 साल बाद होगी। इससे पहले एक लेक्चचर के एक पद पर 2004 में भर्ती हुई थी। वर्तमान में विभाग में सिर्फ तीन शिक्षक ही कार्यरत हैं। समय के चलते शिक्षक रिटायर हो गए हैं। भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के 12, एसोसिएट प्रोफेसर के चार और प्रोफेसर के एक पद शामिल हैं। सेंटर ऑफ इनवार्यमेंटल स्टडीज में पांच पदों पर भर्ती होगी। इसमें असिस्टेंट और एसोसिएट के दो-दो और प्रोफेसर के एक पद शामिल हैं।


भूगोल विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए पीडब्ल्यूडी डी व ई के आठ और एसटी वर्ग के आठ अभ्यर्थियों को सात दिसंबर को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इसी दिन एसोसिएट प्रोफेसर के अनारक्षित वर्ग के 16 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया है। आठ दिसंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर पद में एससी के 16, ओबीसी वर्ग के 24 अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। नौ दिसंबर को असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए ईडब्ल्यूएस के 19 और अनारक्षित वर्ग के 32 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया है। दस दिसंबर को सेंटर ऑफ इनवार्यमेंटल स्टडीज में प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के तीन, एसोसिएट पद में अनारक्षित वर्ग में आठ और असिस्टेंट प्रोफेसर पद के लिए अनारक्षित वर्ग के 12 और एससी के नौ अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया है। इंटरव्यू सुबह नौ बजे से गेस्टहाउस में आयोजित किया जाएगा।