चार पीसीएस अफसरों के तबादले


लखनऊ। राज्य सरकार ने चार पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं।



 अशोक कन्नौजिया को अंबेडकरनगर एडीएम (एफ/आर) से संयुक्त निदेशक युवा कल्याण निदेशालय लखनऊ व सदानंद गुप्ता को नगर मजिस्ट्रेट हरदोई से एडीएम (एफ/आर) अंबेडकरनगर बनाया गया है। प्रशांत तिवारी एसडीएम मुरादाबाद से नगर मजिस्ट्रेट हरदोई और सत्य प्रकाश सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ से इसी पद पर बुलंदशहर भेजे गए हैं।