स्कूलों-कॉलेजों को मिलेंगे शिक्षक, बेहतर होंगी सुविधाएं


प्रयागराज। नए साल से बेसिक, माध्यमिक और उच्च शिक्षा को भी उम्मीदें बंधी हैं। उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग के गठन की सरगर्मी तेज है। उम्मीद है कि नए साल में सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 1017 पदों और माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ता के 4163 पदों पर भर्ती पूरी होगी।




 बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में चार साल से कोई भर्ती नहीं आई है। डीएलएड (बीटीसी), बीएड और टीईटी/सीटीईटी करके ठोकर खा रहे बेरोजगारों को नई भर्ती आने की उम्मीद है।


 नौ साल बाद प्रधानाचार्यों के 632 पदों पर भर्ती की अड़चन दूर हुई है तो एडेड कॉलेजों को नियमित प्रधानाचार्य मिलने से प्रशासनिक एवं शैक्षिक वातावरण में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। राजकीय विद्यालयों में भी 2018 के बाद से सहायक अध्यापकों की भर्ती नहीं हुई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को भर्ती के लिए रिक्त पदों की सूचना भेजी है, लिहाजा नए साल में भर्ती शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।