राठ। कुर्रा गांव में सेवानिवृत्त शिक्षक के घर से चोर नकदी, जेवर और कपड़े चोरी कर ले गए। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
सेवानिवृत्त शिक्षक रामसेवक ने बताया कि बुधवार रात परिजन घर में सो रहे थे। घर में घुसे चोर अलमारी का ताला तोड़कर दो अंगूठीं, टॉप्स, दो जोड़ी पायलें, बिछुआ और 22 हजार रुपये ले गए। कपड़ों से भरा
सूटकेस भी चोर उठा ले गए। चोर करीब एक लाख का माल ले गए हैं। कोतवाल तारासिंह पटेल ने कहा मामले की जानकारी मिली है। जांच कर कार्रवाई करेंगे।
नौहाई गांव निवासी दिव्यांग मुकेश कुमार की दुकान से चोर सामान ले गए। कुरारा संवाद के अनुसार लहरा गांव निवासी खेमचंद के घर से चोर डेढ़ लाख के जेवर ले गए।