स्कूल से लौटते वक़्त तमंचा दिखाकर शिक्षिका से दुष्कर्म का प्रयास


पटियाली। सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र में एक शिक्षिका से तमंचा दिखाकर दुष्कर्म का प्रयास किया गया। मामले में तहरीर शिक्षिका ने पुलिस को दी, लेकिन दो सप्ताह बाद भी उसकी रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है। मामले में एसपी से शिक्षिका ने शिकायत की है।



सिकंदरपुर वैश्य क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका का आरोप है कि गांव के का आरोपी उसके साथ छेड़छाड़ करता है। 5 दिसंबर को वह विद्यालय की छुट्टी कर के जब वह पटियाली जा रही थी आरोपी ने उसका रास्ता रोक कर उससे तमंचा से धमकाकर अश्लील हरकत करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया। उसने इसका शोर मचाते हुए विरोध किया। शिक्षिका का कहना है कि छीना झपटी में उसका मोबाइल भी टूट गया। उसका कहना है कि वह इसको लेकर परेशान है। मामले की तहरीर उसके द्वारा पुलिस को दी गई हैं। मामले की शिकायत उसके द्वारा एसपी से की गई है।



मामले में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि पुलिस शिक्षिका की तहरीर के संबंध में जांच कर रही है। शीघ्र ही मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।