समाज कल्याण विभाग के संविदा शिक्षकों को नियमित करने की मांग



लखनऊ। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष जेएन तिवारी ने समाज कल्याण विभाग के संविदा शिक्षकों को नियमित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2008 से 2016 तक नियुक्त सभी प्रवक्ता व एलटी ग्रेड के संविदा शिक्षकों को नियमित किया जाए। वे संगठन के जियामऊ स्थित कार्यालय में समाज कल्याण जनजाति विभाग एटीएस संविदा शिक्षक एकता मंच की बैठक में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि संविदा शिक्षकों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने संविदा शिक्षकों से एकजुट होकर अधिकारों के लिए संघर्ष करने को कहा। बैठक में संविदा शिक्षकों को चिकित्सीय अवकाश देने, निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराए जाने, महिला शिक्षकों के लिए चाइल्ड केयर लीव की व्यवस्था आदि की मांग उठी। ब्यूरो