UP Whether Alert! यूपी के कई ज़िलों में शीतलहर का कहर, सर्द हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन, कोहरे को लेकर आया बड़ा अपडेट

यूपी Uttar Pradesh के कई जिलों district में शीतलहर का कहर बरकरार है। पश्चिमी यूपी Uttar Pradesh और बुंदलेखंड के इलाकों में इसका असर सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है। पहाड़ों पर हुई बर्फबारी और सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी है।वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बीते कई दिनों Day’s से लखनऊ, सीतापुर, बिजनौर, रामपुर आदि जिलों में कोहरे ने सितम ढहा रखा है। ज्यादातर शहरों का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस नीचे पहुंच गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में कई जिलों district में कोहरा छाए रहने का अलर्ट जारी किया है।


Weather Update Todays ,इन राज्यों में होंगी भारी बारिश ,ठंड पर भी अपडेट, जानें कैसा रहेगा आने वाला दिनों का मौसम
उत्तर पूर्वी और दक्षिणी पूर्वी में रविवार Sunday को घना कोहरा दिखा था। इन इलाकों में सोमवार Monday को भी कोहरा छाया रहा। तापमान में गिरावट के साथ ही ठिठुरन भी बढ़ गई है। शाम होते ही लोग अलाव का सहारा लेते नजर आए। सर्दी का सितम सबसे ज्यादा, महाराजगंज, देवरिया, संतकबीरनगर, सहारनपुर, सीतापुर, मुजफ्फरनगर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, अमरोहा, लखनऊ के अलावा पश्चिमी यूपी Uttar Pradesh के कई इलाकों में देखने को मिला है। मौसम विभाग whether department की माने तो अगले तीन दिन तक सर्दी से राहत नहीं मिलेगी

 

इन इलाकों में सुबह शाम छाया रह सकता है कोहरा

 

मौसम विभाग whether department के अनुसार अगले 24 घंटे में महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, संतकबीरनगर, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, अमरोहा और बिजनौर के अलावा पश्चिमी यूपी Uttar Pradesh के ज्यादातर शहरों में सुबह-शाम कोहरा छा सकता है।