दो पीपीएस अफसरों की तैनाती में फेरबदल




लखनऊ। एडीजी प्रशासन पीसी मीना की तरफ से जारी आदेश के अनुसार एसीपी गौतमबुद्धनगर अब्दुल कादिर को डीएसपी एसटीएफ लखनऊ तथा डीएसपी बस्ती सार्थक सेंगर को एसीपी गौतमबुद्धनगर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।