ट्रांसजेंडर शिक्षिका को नौकरी से निकालने पर मांगा जवाब


लखीमपुर खीरी। नियुक्ति के एक हफ्ते बाद शिक्षिका के ट्रांसजेंडर होने की जानकारी होने पर उसे नौकरी से निकालने के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने यूपी के मुख्य सचिव से जवाब मांगा है। मोहम्मदी क्षेत्र के एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में हुए इस मामले की पीड़िता ने रविवार को दिल्ली में एक एलजीबीटी प्राइड परेड में भी हिस्सा लिया।


पांच दिसंबर को एक वीडियो जारी कर दिल्ली निवासी शिक्षिका ने आरोप लगाया था कि कई राउंड इंटरव्यू के बाद 25 नवंबर को उन्हें नियुक्ति दी गई थी। मगर ट्रांसजेंडर की जानकारी होने पर तीन नवंबर को जबरन इस्तीफा लिखवा लिया गया। उसी दिन शाम को वह दिल्ली चली गई। दिल्ली महिला आयोग से शिकायत के बाद राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है।