09 January 2023

कक्षा आठ तक के सभी स्कूल अब 14 जनवरी तक बंद

बरेली:  कड़ाके की सर्दी के चलते डीएम के निर्देश पर डीआईओएस सोमारू प्रधान ने कक्षा आठवीं तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद कर दिए हैं। 15 जनवरी को रविवार की छुट्टी है।


यह आदेश यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई से संचालित सभी स्कूलों पर लागू होगा। इसके साथ ही कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों में भी छुट्टी रहेगी।

डीआईओएस ने बताया कि इस अवधि में यदि कोई पूर्व निर्धारित प्रतियोगी परीक्षा होती है तो उसे कराया जा सकता है। कक्षा 9 से 12वीं तक के सभी बोर्ड के स्कूल सुबह 10 बजे से दो बजे तक संचालित होंगे।