09 January 2023

आंगनबाड़ी में अब शिक्षा पर फोकस


लखनऊ। अब सरकार का फोकस बालवाड़ी/प्ले स्कूल में गुणवत्तापरक शिक्षा पर है। यहां शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए नोडल शिक्षकों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

दीक्षा पोर्टल पर निष्ठा-4 ट्रेनिंग लॉन्च की गई है। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अब शिक्षकों, एआरपी, शिक्षक संकुल को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। 70 फीसदी अंक लाने पर ही ट्रेनिंग पूरा होने का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पहली बार इसका ऑनलाइन कोर्स लांच किया गया है।