लखनऊ। बेसिक शिक्षा व बाल विकास पुष्टाहार का सामूहिक कार्यक्रम ‘हमारे आंगन, हमारे बच्चे’ ब्लॉक सभागार में बुधवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सीडीओ रिया केजरीवाल ने कहा कि बीकेटी ब्लाक को निपुण ब्लाक बनाने के लिए शिक्षकों का अहम रोल है। उप शिक्षा निदेशक अमरेंद्र सिंह, एडी (बेसिक) श्याम किशोर तिवारी ने प्राइमरी शिक्षा पर प्रभावी कार्य के लिए प्रेरित किया।