यूपी बोर्ड : ओएमआर पर पहले से लिखा होगा अनुक्रमांक और विषय



प्रयागराज। 16 फरवरी से प्रस्तावित हाईस्कूल की परीक्षा में पहली बार ओएमआर शीट का इस्तेमाल करने जा रहे यूपी बोर्ड ने छात्र-छात्राओं की सहूलियत का भी ख्याल रखा है। बोर्ड ने ओएमआर शीट पर परीक्षार्थियों के
अनुक्रमांक और विषय पहले से मुद्रित करा दिए हैं, ताकि परीक्षा के दौरान शीट भरते समय गलती की आशंका न रह जाए। ओएमआर के संबंध बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने 25 जनवरी को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को विस्तृत निर्देश जारी किए हैं। निर्देश के अनुसार परीक्षा के दौरान यदि ओएमआर भरने में कोई गलती हो जाती है तो उसे काटकर, मिटाकर या व्हाइटनर आदि लगाकर सुधारने की कोशिश नहीं करनी है। ऐसी शीट को निरस्त करके ऑरेंज कलर की अतिरिक्त ओएमआर शीट परीक्षार्थियों को दी जाएगी जिसमें उसे अनुक्रमांक, विषय समेत अन्य महत्वपूर्ण सूचनाएं भरनी होगी।