स्कूलों में छात्र पढ़ेंगे पुलिस की कार्यप्रणाली का पाठ


श्रावस्ती। स्कूलों में पुलिस की कार्य प्रणाली व सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता आदि से संबंधित पाठ्यक्रम संचालित किए जाएंगे। कलेक्ट्रेट में शुक्रवार को स्टूडेंट पुलिस कैडेट (एसपीसी) की हुई बैठक में डीएम ने यह जानकारी दी। डीएम ने एसपीसी के अधिकारियों को इसके बारे में छात्रों को जागरूक करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कहा कि स्कूलों में पुलिस के कार्य व भूमिका से छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कार्ययोजना बनाकर उनको जागरूक करने के साथ प्रत्येक माह की प्रगति रिपोर्ट भी भेजें। डीएम ने बताया कि एसपीसी का उद्देश्य छात्रों को नशा, बाल यौनाचार और अन्य गंभीर अपराध व बुराइयों से रोकना है।


कार्यक्रम के तहत स्कूलों में पुलिस की कार्य प्रणाली, सड़क सुरक्षा यातायात जागरूकता, सामाजिक बुराइयों, आपदा प्रबंधन, आत्मरक्षा और शारीरिक प्रशिक्षण आदि से संबंधित पाठ्यक्रम भी संचालित किए जाएंगे। इस मौके पर उपजिलाधिकारी आरपी चौधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी भिनगा अतुल चौबे, डीआईओएस संत प्रकाश, बीएसए अमिता सिंह सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।