बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह भी हटाई गईं

बेसिक शिक्षा निदेशक शुभा सिंह भी हटाई गईं


लखनऊ। बेसिक शिक्षा की कार्यवाहक निदेशक शुभा सिंह को भी उनके पद से हटा दिया गया है। गुरुवार को उनसे उनका कार्यभार छीनकर माध्यमिक शिक्षा के प्रभारी निदेशक डा. महेन्द्र देव को सौंप दिया गया है।

आदेश में कहा गया है कि शुभा सिह अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) को 31 अगस्त 2022 को शिक्षा निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। तत्कालिक प्रभाव से शुभा सिंह से शिक्षा निदेशक (बेसिक) का अतिरिक्त प्रभार हटाते हुए डा. महेन्द्र देव अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) , प्रभारी निदेशक (माध्यमिक) को शिक्षा निदेशक (बेसिक) का अतिरिक्त प्रभार आवंटित किया जाता है।
डॉ० महेन्द्र देव अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक) को शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) का अतिरिक्त प्रभार।⤵