सात लाख तक की आय पर कोई कर नहीं, ऐसे होगी आयकर की गणना


● अगर आपकी कुल सालाना आय सात लाख रुपये तक है तो कोई कर नहीं लगेगा। इसमें किसी अन्य तरह की बचत छूट का लाभ नहीं मिलेगा


● कुल आय सात लाख से अधिक होने पर कर स्लैब लागू होंगे। तीन लाख तक की आय कर मुक्त होगी। तीन से छह लाख तक 5 कर देना होगा


● वेतन भोगियों को 50 हजार, पेंशन भोगियों को 15 हजार की मानक कटौती का लाभ मिलेगा। 15.5 लाख से अधिक आय वालों को ही यह लाभ


इतने का फायदा होगा


नई कर व्यवस्था में सात लाख रुपये तक आय वाले व्यक्ति को सालाना 33,800 रुपये की बचत होगी। 10 लाख तक की आय पर 23,400 रुपये और 15 लाख तक की आय पर 49,400 रुपये बचेंगे।