अंतरजनपदीय तबादले को लेकर शिक्षकों ने निकाला कैंडल मार्च

श्रावस्ती। जिले में गैर जिलों के सैकड़ों परिषदीय शिक्षक व शिक्षिकाएं तैनात हैं। मंगलवार शाम इन शिक्षक व शिक्षिकाओं ने अंतरजनपदीय स्थानांतरण की मांग को लेकर कैंडिल मार्च निकाला। ब्लाॅक संसाधन केंद्र भिनगा से ईदगाह तिराहे तक कैंडिल मार्च निकाल रहे शिक्षक व शिक्षिकाओं का कहना था कि वह वर्ष 2018 से पूर्व जिले के परिषदीय विद्यालयों में शिक्षक के पदों पर तैनात हुए थे। वर्ष 2018 में जिले को आकांक्षी जिला घोषित कर दिया गया।



 इसके बाद से जिले में तैनात शिक्षकों का अंतरजनपदीय स्थानांतरण रोक दिया गया। करीब आठ वर्ष पूरा होने के बाद भी हमारा अपने गृह जिलों के आसपास स्थानांतरण नहीं हो पा रहा है। जबकि अन्य जिलों में तब से अब तक दो बार अंतरजनपदीय स्थानांतरण किया जा चुका है। अपने नजदीकी जिलों में स्थानांतरण के लिए शिक्षक न्यायालय सहित जनप्रतिनिधियों के माध्यम से मांग करते आ रहे हैं। इसके बावजूद हमारी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा है। जिससे हमें कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस मौके पर करीब 250 शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहीं।