बहराइच,। लखनऊ में लोक निर्माण विभाग के विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में शनिवार को डीएम डॉ. दिनेश चंद्र, एसपी प्रशांत वर्मा व बीएसए एआर त्रिपाठी को सड़क सुरक्षा माह के दौरान बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
यह सम्मान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह व लोकनिर्माण मंत्री जितिन प्रसाद के हाथों मिला। 23 जनवरी को स्व. ठाकुर हुकुम सिंह किसान स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बनाई गई मानव श्रृंखला में किसान पीजी कॉलेज समेत कई विद्यालयों के बच्चों की ओर से हिस्सा लिया गया था। मानव श्रृंखला बनाकर सड़क सुरक्षा का संदेश दिया गया था। संदेश देने में यूपी के तीन जिलों की सशक्त भागीदारी के लिए चयन किया गया था। इसको लेकर लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में डीएम, एसपी, बीएसए व एआरटीओ को सम्मानित किया गया है। प्रमुख सचिव परिवहन वेकटेंश्वर लू, परिवहन आयुक्त चन्द्रभूषण सिंह, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष पीडब्ल्यूडी. संदीप कुमार, प्रमुख अभियन्ता पीडब्ल्यूडी. वीके. श्रीवास्तव, अपर परिवहन आयुक्त वीके सोनकिया, नरेन्द्र सिंह अपर परिवहन आयुक्त निर्मल प्रसाद, पुष्पसेन सत्यार्थी की मौजूदगी में जिले के अधिकारी सम्मानित हुए।