आपत्ति: प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता सूची में मनमानी


प्राइमरी स्कूलों के सहायक शिक्षकों की वरिष्ठ सूची में सीनियर शिक्षक अपने जूनियर से पीछे हो गए हैं। अनुशासनात्मक कार्रवाई वाले व गैर जिले से आए शिक्षकों के नाम सूची में पहले हैं। प्राइमरी स्कूलों के हेड मास्टर और जूनियर के सहायक भी सूची में शामिल हैं। नियुक्ति की जगह कार्यभार की तारीख से बना दी है सूची। यह आपत्तियां प्राइमरी स्कूलों की वरिष्ठता सूची पर शिक्षकों की ओर से दर्ज हैं।

शिक्षक नेताओं का आरोप है कि अधिकारियों ने मनमानी की है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सुधांशु मोहन का कहना है कि पोर्टल के न चलने से आपत्तियां दर्ज नहीं करा पा रहे। ब्लॉक के बीईओ के यहां आपत्तियां दर्ज करायी जा रही।


वरिष्ठता सूची जारी करने के बाद शिक्षकों से आपत्तियां ली जा रही हैं। आपत्तियों में जो भी खामी है, उसका निस्तारण किया जाएगा। उसके बाद ही अंतिम वरिष्ठता सूची जारी की जाएगी। अरुण कुमार, बीएसए