शुरू होने जा रही शिक्षक व शिक्षणोंत्तर कर्मचारियों की बायोमीट्रिक व्यवस्था

शाहजहांपुर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेंद्र देव ने डीआईओएस को भेजे गए आदेश में कहा कि अशासकीय सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की बॉयोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए, ताकि विद्यालयों में शैक्षिक गतिविधियों व शिक्षकों-कर्मचारियों की समय से उपस्थिति सुनिश्चित की जा सके। जनपद में 37 वित्त विहीन तथा 53 राजकीय विद्यालय हैं, जिसमें पहले से कई विद्यालयों में शिक्षकों की बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस लग रही है। डीआईओएस शौकीन सिंह यादव ने बताया कि अध्यापकों की बॉयोमेट्रिक से शत-प्रतिशत उपस्थिति की जाए उसके लिए निर्देशित कर दिया गया।


सफल नहीं हो सकी थी व्यवस्था

बता दें कि इससे पहले बॉयोमेट्रिक उपस्थिति व्यवस्था सफल नहीं हो सकी। वहीं बेसिक शिक्षा में भी 2020 में इसे लागू करने का प्रयास किया गया, लेकिन शिक्षकों ने इसका विरोध कर दिया। इतना ही नहीं बीएसए व खंड शिक्षा अधिकारियों के यहां भी कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए पूर्व में बायोमेट्रिक लगवाई गई, लेकिन यहां भी व्यवस्था सफल नहीं हो सकी है।