बेसिक स्कूलों में 1 दिन में 11078 एडमिशन


लखीमपुर। नया शैक्षिक सत्र शुरू हो गया है। बेसिक के स्कूलों में बच्चों का एडमिशन कराने के लिए स्कूल चलो अभियान चल रहा है। इस बीच गुरुवार को बीएसए के निर्देशन में सभी स्कूलों में नामांकन मेला आयोजित किया गया। स्कूलों को आकर्षक ढंग से सजाया गया। अभिभावकों को आमंत्रित किया गया। एडमिशन लेने आने वाले बच्चों का शिक्षकों ने उत्साह से स्वागत किया गया। कहीं टॉफी बांटी गईं, कहीं बच्चों को गुब्बारे दिए गए। शिक्षकों में भी उत्साह रहा। एक दिन में 11078 बच्चों का एडमिशन किया गया। सबसे ज्यादा लखीमपुर ब्लॉक के स्कूलों में 1137 एडमिशन हुए।


बीएसए डॉ. लक्ष्मीकांत पाण्डेय ने बताया कि स्कूल चलो अभियान के तहत एडमिशन प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को एक साथ जिले के सभी 3106 परिषदीय स्कूलों में नामांकन मेला आयोजित किया गया। इसको लेकर शिक्षकों में उत्साह रहा। बीएसए ने बताया कि अप्रैल महीने में इस तरह के और भी नामांकन मेला आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि स्कूल चलो अभियान का पूरा कार्यक्रम कैलेंडर ऑफ एक्टिविटी जारी किया गया है। सभी बीईओ, शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि गांव के सभी बच्चों का एडमिशन स्कूल में करें। एसएमसी, गांव के लोगों से सम्पर्क करें। नामांकन केन्द्र की सजावट करें जिससे बच्चे आकर्षित हों। आउट ऑफ स्कूल बच्चों का सर्वे कराकर बच्चों को स्कूल लाएं, अभिभावकों से सम्पर्क करें। बीएसए ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारियों के अलावा सभी जिला समन्वयकों को भी नामांकन मेलों की मॉनीटरिंग के लिए लगाया गया। जिला समन्वयक प्रशिक्षण दीपक अवस्थी ने ईसानगर, जिला समन्वयक एमआईएस पुष्पेंद्र श्रीवास्तव ने रमियाबेहड़ व जिला समन्वयक निर्माण आलोक रंजन मौर्य ने धौरहरा ब्लॉक के स्कूलों में नामांकन मेला में भाग लिया। इस दौरान पहले से पढ़ रहे बच्चों को पुस्तकें बांटी गईं।