सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर 80 हजार ठगे


सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में शब्बीर गेट के पास रहने वाली पारूल अग्रवाल ने एसएसपी से शिकायत कर बताया कि उसने ग्राम विकास अधिकारी पद के लिए आवेदन किया था। इसी दौरान महिला के पति रोहित अग्रवाल को फेसबुक पर शहर की पास कॉलोनी निवासी युवक से हुई। युवक अपनी ससुराल करवा कुंवरगांव में रह रहा है।






एक दिन युवक ने कहा कि यह महिला को ग्राम विकास अधिकारी की परीक्षा पास करा देगा और नौकरी भी लग जाएगी। इसमें चार लाख रुपये खर्च हो जाएंगे। रोहित अग्रवाल ने इसे 80 रुपये दे दिए। बाको रुपये बाद में देने की बात हुई परीक्षा परिणाम आया तो पारुल पास नहीं हुई थी। रोहित अग्रवाल ने युवक से रुपये मांगे तो उससे इंकार कर दिया। एसएसपी ने कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को जांच करके कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।