विधायक जी की शिकायत पर पोस्ट डालने पर बेसिक शिक्षक निलंबित


एटा, । सोशल मीडिया पर सरकार के विरुद्ध राजनीतिक पोस्ट डालने वाले शिक्षक को बीएसए संजय सिंह ने निलंबित कर दिया है। मामले की शिकायत विधायक संजीव दिवाकर ने शासन में की थी। जांच में आरोप सही पाने पर कार्रवाई की गई है।



जलेसर विधायक संजीव दिवाकर ने बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह से शिकायत की। इसमें बताया कि ब्लॉक क्षेत्र के गांव नगला गडरिया प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक सतीश कुमार ने 12 अप्रैल 2022 को सोशल मीडिया पर राजनीतिक पोस्ट डाली। इसमें सरकार की छवि धूमिल करने, राजनीतिक पार्टी के एजेंट की तरह कार्य करना दर्शाया गया। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बेसिक परिषद सचिव को तत्काल कार्रवाई किए जाने का आदेश दिया था। बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी जलेसर से जांच कराई। जांच के दौरान आरोपी शिक्षक ने बार-बार कहने के बाबजूद जांच अधिकारी को न तो अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत किया। न ही शिकायत के विरुद्ध कोई भी साक्ष्य प्रस्तुत किए। परिणामस्वरूप शिकायती पत्र में लगाए आरोप सही पाए गए। खंड शिक्षा अधिकारी जलेसर की जांच आख्या पर बीएसए ने 20 अप्रैल को प्राथमिक विद्यालय नगला गडरिया ब्लॉक जलेसर जनपद एटा में तैनात सहायक अध्यापक सतीश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए प्राथमिक विद्यालय नगला कोंडरा ब्लॉक जलेसर से संबद्ध किया है।