18 April 2023

प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर अब माध्यमिक स्कूलों का भी निरीक्षण होगा



लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर अब माध्यमिक स्कूलों का भी निरीक्षण होगा। निरीक्षण करने वाले अधिकारी शिक्षकों की उपस्थिति, आने जाने का समय समेत अन्य शैक्षिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने राजकीय, एडेड और वित्तविहीन स्कूलों के निरीक्षण के निर्देश दिये हैं।