UP Weather : अगले तीन दिनों तक प्रदेश में गर्म हवाएं चलने की चेतावनी, प्रयागराज लगातार सबसे गर्म


मौसम विभाग ने रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, अंबेडकरनगर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदासनगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, जालौन, हमीरपुर, झांसी और आसपास के इलाकों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।


आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक 18 से लेकर 20 अप्रैल तक प्रदेश में मौसमी बदलाव देखने को मिलेंगे। मंगलवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कुछेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं कुछ इलाकों में गर्म हवाएं चलने के आसार हैं। बुधवार को पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में गर्म हवाओं के चलने की चेतावनी जारी की गई है। बृहस्पतिवार को पूरे प्रदेश में बारिश के आसार हैं और मेघ गर्जन को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

कानपुर में भी पारे में विचलन बढ़ा, झांसी में अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री रहा
गर्मी के तेवर तल्ख होने के साथ ही पारा ने भी रिकॉर्ड बनाना शुरू कर दिया है। इसमें प्रयागराज लगातार सबसे गर्म बना हुआ है। सात दिन पहले ही प्रयागराज में अधिकतम पारा 40 डिग्री तक पहुंच गया था, जिसमें एक हफ्ते से मामूली उतार-चढ़ाव बना हुआ है। सोमवार को अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री दर्ज हुआ, जबकि झांसी 43.6 डिग्री के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र की ओर से जारी मौसम बुलेटिन के मुताबिक, तापमान में विचलन के आधार पर ये कहा जा सकता है कि प्रयागराज और कानपुर में लू जैसे हालात बने हुए हैं। यहां पारे में सामान्य से 4 डिग्री से अधिक विचलन है। कानपुर में तापमान 42.8 डिग्री दर्ज हुआ।

प्रयागराज में सात दिन कुछ यूं रहा तापमान में उतार-चढ़ाव
तारीख अधिकतम पारा न्यूनतम पारा
11 अप्रैल 40 19.2
12 अप्रैल 41.2 20.7
13 अप्रैल 42.0 22.6
14 अप्रैल 42.6 23.4
15अप्रैल 44.2 23.0
16 अप्रैल 43.2 24.2
17 अप्रैल 44.6 24.2