प्रयागराज। हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में जन्तु विज्ञान के प्रवक्ता एवं उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के उप सचिव डॉ. शिवजी मालवीय का आयोग में उपसचिव पद पर कार्यकाल बढ़ा दिया गया है। विशेष सचिव गिरिजेश कुमार त्यागी की ओर से सोमवार को जारी आदेश में विज्ञापन संख्या 51 के तहत असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती पूरी होने तक पुन प्रतिनियुक्ति पर तैनाती दी गई है। डॉ. शिवजी ने चार अप्रैल 2018 को उपसचिव का कार्यभार ग्रहण किया था।