बीएसए को सौंपा समस्याओं को लेकर ज्ञापन


, बिजनौर : राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए बीएसए जयकरन यादव को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों की समस्याओं के समाधान की मांग की गई।


जिलाध्यक्ष दिग्विजय सिंह ने कहा कि आडियो और वीडियो काल द्वारा स्कूलों में निरीक्षण किया जाना व्यावहारिक नहीं है। कहा कि शासन के निर्देश पर किए जा रहे परिवार सर्वे में व्यावहारिक कठिनाई आ रही है। बीएसए से डीबीटी और यू डाइस में आ रही समस्याओं के बारे में भी बताया गया ।

बीएसए ने बताया कि आबादी ज्यादा वाले स्थानों पर डीएलएड प्रशिक्षुओं को लगाकर परिवार सर्वे पूरा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नवीन विद्यार्थियों के पंजीकरण व अन्य विवरण जुलाई तक भरे जाएंगे। बीएसए ने अन्य समस्याओं के समाधान का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर जयदीप मलिक, पंकज विश्नोई, डा. सुमित बंसल, राजीव गोस्वामी, सुनील कुमार आदि उपस्थित रहे।