शिक्षकों के अंत:जनपदीय तबादले को तीन तक अपडेट करें सूचनाएं



प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों के अंत:जनपदीय (जिले के अंदर) तबादला और समायोजन एनआईसी लखनऊ की ओर से विकसित सॉफ्टवेयर के माध्यम से होना है। सचिव बेसिक शिक्षा परिषद प्रताप सिंह बघेल ने तीन मई तक शिक्षकों के पदनाम, मोबाइल नंबर, विषय वर्ग और जेंडर को अपडेट करने को कहा है।