26 May 2023

अर्जित अवकाश पर कर छूट 25 लाख रुपये तक बढ़ायी


वित्त मंत्रालय ने निजी क्षेत्र के वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए सेवानिवृत्ति पर अर्जित अवकाश (लीव इनकैशमेंट) के एवज में मिलने वाली नकद राशि पर कर छूट सीमा तीन लाख से बढ़ाकर 25 लाख कर दी है।





इसकी बजट में घोषणा की गई थी। अभी मिल रही कर छूट की सीमा वर्ष 2002 में तय की गई थी जब सरकारी क्षेत्र में उच्चतम मूल वेतन 30 हजार रुपये प्रति माह था।



केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा कि आयकर अधिनियम की धारा 10 (10एए) (2) के तहत कर छूट की कुल सीमा 25 लाख रुपये से अधिक नहीं होगी।