आश्रम पद्धति विद्यालयों में भी चलेंगी अभ्युदय कक्षाएं



प्रयागराज। समाज कल्याण विभाग के चार आश्रम पद्धति विद्यालयों में अभ्युदय कोचिंग की कक्षाएं चलेंगी। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना की जिला स्तरीय समिति की बृहस्पतिवार को हुई बैठक में इन विद्यालयों में भी कोचिंग के विस्तार का निर्णय लिया गया।

अभ्युदय कोचिंग के तहत सिविल सर्विसेज, पीसीएस, रेलवे, कर्मचारी चयन आयोग आदि भर्ती संस्थाओं की परीक्षाओं, सीडीएस, एनडीए, जेईई एवं नीट की मुफ्त कोचिंग दी जाती है। अभी राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षाएं संचालित की जाती हैं। इसके अलावा एनडीए एवं सीडीएस कक्षाएं सलोरी स्थित समाज कल्याण विभाग के छात्रावास में चलती हैं।

समिति की बैठक में चारों आश्रम पद्धति विद्यालयों में भी योजना के तहत कक्षाएं शुरू करने का निर्णय लिया गया। सीडीओ गौरव कुमार ने इसके लिए तैयारी करने के निर्देश दिए। सीडीओ ने इन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं के चयन के साथ शिक्षकों की संख्या बढ़ाने का भी निर्देश दिया। इसके तहत विशेषज्ञों का नया पैनल तैयार करने पर सहमति बनी