यू डायस पोर्टल पर डाटा एंट्री न करने के मामले में मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही प्रारम्भ करने का दिया अल्टीमेटम


महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के कार्यालय पत्र संख्या: महा०नि० / एम०आई०एस० / 821 / 2023-24 दिनांक 19 अप्रैल, 2023 एवं महानिदेशक, स्कूल शिक्षा के कार्यालय पत्र संख्या: महा०नि० / एम0आई0एस0 / 934/2023-24 दिनांक 21 अप्रैल, 2023 का संदर्भ ग्रहण करें, जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि यू-डायस प्लस 2022-23 के डाटा में स्कूल प्रोफाइल एण्ड फैसिलिटि माड्यूल टीचर मॉड्यूल तथा स्टूडेण्ट माड्यूल के अन्तर्गत विद्यालयवार डाटा अपडेशन / इण्ट्री का कार्य विद्यालय स्तर से दिनांक 30 अप्रैल, 2023 तक पूर्ण कराया जाना था। इसके बावजूद आपके द्वारा उक्त कार्य पूर्ण नहीं किया गया है। जिससे यह प्रतीत होता है कि आप द्वारा यू डायस डाटा जैसे महत्वपूर्ण गतिविधि में रुचि नहीं ली जा रही है। जिन विद्यालयों द्वारा अद्यतन उक्त कार्य प्रारम्भ नहीं किया गया उनका विवरण निम्नवत् प्रेषित है-

अतः उक्त के क्रम में आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने विद्यालय का छात्र-छात्राओं के समस्त बिंदुओं पर डाटा एन्ट्री का कार्य शुद्ध रूप में यू0डायस प्लस 2022-23 पोर्टल पर दो दिवस में प्रत्येक दशा में शत प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। इस कार्य में किसी प्रकार का विलम्ब / शिथिलता को स्वीकार नहीं किया जायेगा। यदि निर्धारित समय-सीमा में उक्त कार्य पूर्ण नहीं किया जाता है तो सम्बन्धित प्रधानाध्यापक का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों की मान्यता प्रत्याहरण की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। साथ ही सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं शिक्षक संकुल का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके विरूद्ध विभागीय कार्यवाही कर दी जायेगी जिसके लिए सम्बन्धित स्वयं उत्तरदायी होगें।