खुशखबरी : 27.5 लाख कर्मियों व पेंशनरों का 4% बढ़ेगा डीए - डीआर

Good news: DA - DR will increase by 4% of 27.5 lakh workers and pensioners
लखनऊ : राज्य सरकार अपने कर्मचारियों और पेंशनरों को पहली जनवरी 2023 से चार प्रतिशत की बढ़ी दर से महंगाई भत्ता (डीए) व महंगाई राहत (डीआर) जल्द देने जा रही है। इस वृद्धि के बाद कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर 38 से बढ़कर 42 प्रतिशत हो जाएगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डीए में वृद्धि के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। डीएडीआर में बढ़ोतरी से 16 लाख राज्य कर्मचारियों और 11.5 लाख पेंशनरों को फायदा होगा।

DA

केंद्र की तर्ज पर राज्य सरकार भी वर्ष में दो बार पहली जनवरी और पहली जुलाई से अपने कर्मचारियों और पेंशनरों के डीए और डीआर में बढ़ोतरी करती है। केंद्र सरकार ने बीती 24 मार्च को अपने कर्मचारियों व पेंशनरों का डीए 38 से बढ़ाकर 42 प्रतिशत किया था। अब राज्य सरकार भी अपने कर्मचारियों और पेंशनरों का डीए व डीआर चार प्रतिशत बढ़ाने जा रही है। राज्य कर्मचारियों का पहली जनवरी से 30 अप्रैल तक बढ़ा डीए उनके जीपीएफ खाते में जाएगा। मई के बढ़े डीए का नकद भुगतान मई के वेतन के साथ जून में किया जाएगा।