प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से उत्तर प्रदेश न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिविजन) मुख्य परीक्षा-2022 प्रयागराज व लखनऊ के सात केंद्रों पर 23 से 25 मई तक कराई जाएगी।
प्रयागराज के तीन परीक्षा केंद्रों पर 1233 जबकि लखनऊ के चार केंद्रों पर 1869 समेत कुल 3102 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा दो पालियों सुबह 930 से 1230 बजे तक और दो से पांच बजे तक होगी। परीक्षा नियंत्रक अजय कुमार तिवारी ने साफ किया है कि जो अभ्यर्थी आवेदन की निर्धारित अंतिम तिथि दस जनवरी 2023 तक आवेदित पद के लिए अर्हता धारित करते हों, वे ही मुख्य परीक्षा में सम्मिलित हों। जिन अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र पर फोटो मुद्रित न हो, वे आईडी प्रूफ की मूल एवं छायाप्रति तथा पासपोर्ट साइज के दो फोटोग्राफ लेकर संबंधित केन्द्र पर उपस्थित हों।