शिक्षक की घिनौनी करतूत पर फूटा गुस्सा स्कूल में तालाबंदी, केस दर्ज


आगरा। शमसाबाद ब्लॉक के एक कंपोजिट विद्यालय में छात्राओं के साथ छेड़खानी का मामला मंगलवार को एक बार फिर गर्मा गया। पंचायत के बाद ग्रामीणों ने स्कूल पर ताला डाल दिया। परिजन छात्राओं को साथ लेकर डीएम नवनीत चहल और पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह के पास पहुंचे। छात्राओं ने बताया कि 17 साल से विद्यालय में तैनात शिक्षक आशुतोष शर्मा गलत तरीके से स्पर्श करते हैं। जब तक शिक्षक पर कार्रवाई नहीं होती, वह विद्यालय नहीं जाएंगी। पुलिस आयुक्त के आदेश पर शमसाबाद थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।



विद्यालय में 2 महिला और 6 पुरुष शिक्षक हैं। शिक्षक आशुतोष शर्मा पर बच्चियों से गलत हरकतें करने का आरोप है। करीब 10 दिन पूर्व एक अभिभावक शिकायत लेकर स्कूल पहुंचा तो शिक्षक ने रिवाल्वर निकालकर धमकाया था।
Anger erupted over teacher's heinous act, lockout in school, case registered