पात्र पिछड़े छात्रों को अनिवार्य रूप से छात्रवृत्ति



लखनऊ। दिव्यांगजन सशक्तिकरण एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नरेंद्र कश्यप ने कहा है कि पिछड़े वर्ग के पात्र छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति योजना का लाभ शत-प्रतिशत दिया जाए।




इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। वह मंगलवार को विधानसभा स्थित अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि दिव्यांगजनों व पिछड़े वर्ग के लोगों के हितों के लिए काम करें। प्रदेश सरकार दिव्यांगजनों व पिछड़े वर्ग के लोगों के हितों के लिए काम कर रही है।