स्कूली बसें भी चुनाव ड्यूटी में लगीं, परेशान हुए लोग


प्रयागराज,। निकाय चुनाव में पोलिंग पार्टियों, पुलिस, होमगार्ड के जवानों को ले जाने के लिए बसों का इंतजाम किया गया है। प्रशासन की ओर से चुनाव ड्यूटी के लिए एक हजार से अधिक वाहनों को मांगा गया था। आरटीओ कार्यालय की ओर से वाहन स्वामियों की सूची तैयार कर उन्हें अवगत कराया गया कि निकाय चुनाव में उनके वाहन लगाए जाएंगे।



एक हजार वाहनों में स्कूली बसें और अन्य वाहन शामिल किए गए। सख्ती के बाद स्कूली वाहन स्वामियों ने गाड़ियों को प्रशासन के हवाले कर दिया। बुधवार को सभी स्कूल खुले थे। ऐसे में सुबह स्कूली बसें छात्र-छात्राओं को लेने नहीं पहुंचीं। बच्चे स्कूल जाने के लिए तैयार थे लेकिन स्कूली वाहन नहीं आए। अभिभावक सुबह-सुबह बच्चों को लेकर परेशान हो गए। कुछ लोग अपनी गाड़ियों से बच्चों को पहुंचाने स्कूल गए तो कुछ सड़क पर खड़े होकर ई-रिक्शा, टेंपो तलाशते रहे।