बड़के साहब के साथ सकारात्मक वार्ता के सम्बंध में, आप खुद ही विचार करें कि शिक्षकों की निम्नलिखित समस्याएं अभी तक क्यों व्याप्त हैं



_सेवा में,_
_समस्त शिक्षक संगठन_
_उत्तर प्रदेश_

➡️ _*विषय- बड़के साहब के साथ सकारत्मक वार्ता के सम्बंध में..*_


_हम सभी शिक्षक आप से विनम्र निवेदन करते हैं कि अब सकारात्मक वार्ता करना छोड़ दें क्योंकि बड़के साहब के आने से पहले की भी शिक्षकों की विभागीय समस्या आप व आपके संगठन से नही सुलझ पा रही है। आप प्रान्तीय अध्यक्षों की अकर्मण्यता से जिले के संगठनों को शिक्षकों का किस हद तक कोपभाजन बनना पड़ता है ,शायद आपको इसका संज्ञान नही है। आप ज्ञापन देकर चिर निद्रा में लीन हो जाते हैं।इसका संज्ञान ही नही लेते कि ज्ञापन कूड़ेदान में तो नही फेंक दिया गया है।_

*_आप खुद ही विचार करें कि शिक्षकों की निम्नलिखित समस्याएं अभी तक क्यों व्याप्त हैं---_*

 ➡️ _बी एड शिक्षकों की 6 माह की ट्रेनिंग 6 माह की न होकर 8 माह,9 माह या 10 माह हुई है तो बकाया मानदेय अभी तक क्यों नही दिला पाए.._ 

 ➡️ _1 अप्रैल 2005 से NPS लागू है ,अन्य विभागों में उसी माह सरकारी अंशदान क्रेडिट हो जाता है ,लेकिन परिषदीय शिक्षकों को 6 माह बाद क्रेडिट होता है।_ 

 ➡️ _ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्त शिक्षकों का तबादला नगरीय क्षेत्र में क्यों नही हो पाता है? जो एक बार ग्रामीण क्षेत्र में नियुक्ति पा गया ,वहीं से रिटायर हो गया।_ 

➡️ _1 अप्रैल 2014 के बाद नियुक्त शिक्षकों को सामूहिक बीमा का लाभ नही मिल रहा, इसके लिए पिछले 9 वर्षों में आपने क्या किया???_ 

➡️ _जब प्रदेश में सभी सरकारी कर्मचारियों को अब निःशुल्क चिकित्सा का लाभ मिल रहा है और यहाँ तक UPPCL को भी आंदोलन के द्वारा इसका लाभ मिलने लगा तो आप शिक्षकों के लिए 25000 से 76000 वाला बीमा क्यों लेकर आ गए???_ 

 ➡️ _पिछले 8 वर्षों से शिक्षकों की पदोन्नति नही हो पा रही ,जब हो रही है तो केवल डेट डेट खेली जा रही ,ससमय इसे पूर्ण कराने के लिए आप क्या ठोस कदम उठाए?_ 

  *_अब जबकि महिला शिक्षक संघ भी आ गया है ,तो इस संघ के आने से महिलाओं को क्या लाभ मिला?_* 

➡️ _जो CCL 90 दिन का मिलता था उसे घटाकर 30 दिन कर दिया गया। महिला संघ सहित आप सभी कब इसका जबरदस्त विरोध करेंगे?_ 

 ➡️ _शिक्षकों को नाकारा साबित करने के लिए निरीक्षण-कर्ताओं की फौज विभाग ने खड़ी कर दी ,लेकिन आप मौन थे और हैं। और तो और अब वीडियो कॉल से निरीक्षण होगा फिर भी ज्ञापन देकर आप सब शांत हो गए.._

➡️ _EL वर्ष में हम लोगों को केवल 1 मिल रहा ,उसे बढ़वाने के लिए भी कोई ठोस पहल नही कर पाए.._ 

 ➡️ _प्रतिकर अवकाश जो रविवार आदि अवकाश में बुलाये जाने पर मिलता था ,वह भी खत्म हो गया ,पर आप सब शांत हैं।_ 

 ➡️ _अध्ययन अवकाश जो कि अवैतनिक था ,वह भी खत्म कर दिया गया ,फिर भी आप मौन हैं.._ 

➡️ _CCL जो पहले अधिकतम 90 दिन का मिलता था ,वह CCL अब अधिकतम 30 दिन का ही मिलेगा।_ 

 *_इस पर भी आप सब मौन हैं.._* 

 ➡️ _राज्य कर्मचारियों को 15 दिन का पितृत्व अवकाश मिलता है जबकि यह अवकाश परिषदीय शिक्षकों को भी मिलना चाहिए ,लेकिन आप सब इस पर भी मौन हैं।_ 

 ➡️ _आपके सकारात्मक वार्ता करते करते वे प्राथमिक में हेड का पद 150 से कम छात्र संख्या पर खत्म कर दिए ,लेकिन आप मुस्कराकर उनके साथ फोटो ही खिंचाते रह गए..._ 

 ➡️ _बिना मोबाइल या डेटा दिए सभी फीडिंग शिक्षकों पर विभाग द्वारा दबाव डालकर ऑनलाइन करवाई जा रही है। लेकिन आप मौन हैं..._ 

➡️ _जनगणना को परिवार सर्वेक्षण का नाम देकर शिक्षकों से स्कूल समय के बाद जबरदस्ती करवाया जा रहा है ,लेकिन आपको यह सब नही दिख रहा है.._ 

 *_अब भी समय है.खुद को चिर निद्रा से जगा लें ,अन्यथा आप और आपका संगठन खत्म होते देर नही लगेगी..._*