लखनऊ। शिक्षकों की ज्येष्ठता सूची पोर्टल पर अपलोड करने की नौ वीं तिथि भी फेल हो गई। आज नौ वीं बार तीन मई को अपलोड करने की तिथि निर्धारित की गई थी लेकिन अब बेसिक शिक्षा विभाग से जारी आदेश में अगली तिथि 8 मई तय कर दी गई है।
इस आदेश में भी कहा गया है कि जिले स्तर पर तैयार विवरण को एक तय प्रारूप पर भर कर 8 मई तक विभागीय कार्यालय को उपलब्ध कराएं।