कई सीधी भर्तियों के प्राप्तांक, कटऑफ जारी




प्रयागराज। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग कई प्रकार की सीधी भर्तियों के इंटरव्यू में शामिल अभ्यर्थियों के प्राप्तांक एवं कटऑफ जारी कर दिए हैं, जो आयोग की वेबसाइट पर चार मई तक उपलब्ध रहेंगे। अभ्यर्थी जन्मतिथि एवं अनुक्रमांक के आधार पर प्राप्तांक और कटऑफ देख सकते हैं। जिन पदों के लिए प्राप्तांक एवं कटऑफ जारी किए गए हैं, उनमें असिस्टेंट प्रोफेसर आब्स एंड गायनी, जनरल सर्जरी, पैथोलॉजी, गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी, ऑर्थोपेडिक्स, कम्युनिटी मेडिसिन, जनरल मेडिसिन, टीबी एंड चेस्ट, असिस्टेंट प्रोफेसर न्यूरो सर्जरी सहित एनेस्थेटिस्ट, रेडियोलॉजिस्ट, डर्माटोलॉजिस्ट, फोरेंसिक पेशलिस्ट के पद शामिल है