14 May 2023

अपलोड कर चुके जिलों के बीएसए से मांगा त्रुटिहीन वरिष्ठता सूची का प्रमाणपत्र




सचिव ने भेजे पत्र में कहा है कि जिन 32 जिलों ने सूची अपलोड कर दी है, वहां के बीएसए इस बात का प्रमाणपत्र दें कि पोर्टल पर अपलोड अनंतिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार करते हुए अंतिम ज्येष्ठता सूची तैयार की गई है, किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है।



...