विद्यार्थियों के लिए CBSE ने शुरू की मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग, टोल-फ्री नं. डायल कीजिए


नई दिल्ली। बोर्ड परीक्षा के नतीजों के बाद विद्यार्थियों को मानसिक दबाव से मुक्त रखने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शनिवार से मनोवैज्ञानिक काउंसलिंग शुरू की है। यह सुविधा 27 मई तक जारी रहेगी।




काउंसलिंग दो चरणों में होगी। पहले दौर में परीक्षा व परिणामों से जुड़ी सामान्य मनोवैज्ञानिक समस्याओं के लिए छात्रों व अभिभावकों की काउंसलिंग होगी। दूसरे चरण में, विभिन्न शैक्षिक विशेषज्ञों के अधीन टेली- काउंसलिंग के लिए टेली- हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। 





टोल-फ्री नं. डायल कीजिए 1800-11-8004

विद्यार्थी देश के किसी भी हिस्से से टेली- काउंसलिंग हेल्पलाइन सेवाओं का लाभ उठाने के लिए टोल-फ्री नंबर डायल कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 1800-11- 18004 है। साथ ही, सीबीएसई वेबसाइट पर 'परामर्श लिंक' भी उपलब्ध होगा। इस पर भी माता- पिता और छात्रों को तनाव घटाने के लिए उपयोगी सुझाव दिए जाएंगे।